DHANTERAS KI KATHA IN HINDI
धनतेरस की कहानियां धनतेरस , जिसे धन त्रयोदशी या धन्वंतरि त्रयोदशी के रूप में भी जाना जाता है , विक्रम संवत में कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष के तेरहवें चंद्र दिवस पर धनतेरस मनाया जाता है. यह दीवाली के त्योहार का पहला दिन है. इस वर्ष 2019 में धनतेरस शुक्रवार, 25 आक्टोबर को है. हिन्दू पुराणों के अनुसार, इस दिन भगवान धन्वंतरि का जन्म हुआ था. धनतेरस पर भगवान धन्वंतरि की पूजा होती है। भगवान धन्वंतरि , समुद्र मंथन के दौरान समुद्र से उत्पन्न हुए. उनके एक हाथ में अमृत से भरा कलश था और दूसरे हाथ में आयुर्वेद का पवित्र ग्रंथ था. वे आयुर्वेद के देवता हैं, जिन्होंने मानव जाति की भलाई के लिए संसार को आयुर्वेद का ज्ञान दिया और बीमारी के कष्ट से छुटकारा पाने में संसार की मदद की. धन्वंतरि को देवताओं का वैद्य माना जाता है. धन तेरस की कई कहानियां प्रचलित है. पहली कहानी... एक बार भगवान विष्णु मृत्यु लोक के भ्रमण के लिए पृथ्वी पर जाने लगे तो लक्ष्मी जी भी साथ जाने की जिद करने लगी। विष्णु...