धनतेरस की कथा/STORY OF DHANTERRAS IN HINDI
धनतेरस
की रोचक कथा
धनतेरस , जिसे धन त्रयोदशी या धन्वंतरि त्रयोदशी के रूप में भी जाना जाता है, विक्रम संवत में कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष के तेरहवें चंद्र दिवस पर धनतेरस मनाया जाता है. यह दीवाली के त्योहार का पहला दिन है. इस वर्ष 2021 में धनतेरस मंगलवार, 2 नवंबर को है.
हिन्दू पुराणों के अनुसार, इस
दिन भगवान धन्वंतरि का जन्म हुआ था. धनतेरस पर भगवान धन्वंतरि
की पूजा होती है। भगवान धन्वंतरि, समुद्र मंथन के दौरान समुद्र
से उत्पन्न हुए. उनके एक हाथ में अमृत से भरा कलश था और दूसरे हाथ
में आयुर्वेद का पवित्र ग्रंथ था. वे आयुर्वेद के देवता हैं, जिन्होंने
मानव जाति की भलाई के लिए संसार को आयुर्वेद का ज्ञान दिया और बीमारी के कष्ट से छुटकारा
पाने में संसार की मदद की. धन्वंतरि को देवताओं का वैद्य माना
जाता है.
धनतेरस, एक कथा
एक प्राचीन किंवदंती
के अनुसार एक बार हेम नामक राजा की पत्नी ने जब एक
पुत्र को जन्म दिया, तो ज्योतिषियों ने नक्षत्र गणना करके
बताया कि यह बालक जब भी विवाह करेगा, उसके चार दिन बाद ही
मर जाएगा. यह जानकर उस राजा ने बालक को यमुना तट की एक गुफा में ब्रह्मचारी के रूप
में रखकर बड़ा किया. इसी तरह सोलह वर्ष बीत गए.
एक दिन जब महाराजा हंस की युवा बेटी यमुना तट पर घूम रही
थी तो उस ब्रह्मचारी युवक ने मोहित होकर उससे गंधर्व विवाह कर लिया. जब राजकुमारी को उसकी कुंडली में, उसकी शादी के चौथे दिन, सांप
के काटने से उसकी मृत्यु की भविष्यवाणी का पता चला. तो पहले तो वह बहुत परेशान हुई.
फिर उसने इस समस्या का हल निकलवाया और उस हल के अनुसार यदि वह सारी रात जागता रहेगा
तो उसे सांप के रुप यमदूत काट नहीं पाएगा.
उस चौथे दिन पर, उस राजकुमारी नव
विवाहित पत्नी ने उसे ना सोने के लिए बाध्य किया. उसने शयनकक्ष के प्रवेश द्वार पर
अपने सारे गहने और ढेर सारे सोने और चाँदी के सिक्के बिछा दिए. सारे भवन में ढेर सारे
दीपक जला दिए. फिर उसने कहानियां सुनाना प्रारंभ कर दिया, जिससे राजकुमार
को नींद न आए. उसने अपने पति को सोने से बचाने के लिए गीत
गाने शुरु कर दिए. जब मृत्यु के देवता का यमदूत, एक
सर्प के रुप में राजकुमार के शयनकक्ष के दरवाजे पर पहुंचा, तो
उसकी आँखें चौंधिया गईं. दीपकों के प्रकाश और आभूषणों की चमक से, वह
लगभग अंधा हो गया.
जल्दी
मिलते हैं, दीपावली की अन्य कहानियों के
साथ.....
This comment has been removed by a blog administrator.
ReplyDeletevery nice story
ReplyDelete