धनतेरस की कथा/STORY OF DHANTERRAS IN HINDI
धनतेरस की रोचक कथा धनतेरस , जिसे धन त्रयोदशी या धन्वंतरि त्रयोदशी के रूप में भी जाना जाता है , विक्रम संवत में कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष के तेरहवें चंद्र दिवस पर धनतेरस मनाया जाता है. यह दीवाली के त्योहार का पहला दिन है. इस वर्ष 20 21 में धनतेरस मंगलवार , 2 नवंबर को है. हिन्दू पुराणों के अनुसार , इस दिन भगवान धन्वंतरि का जन्म हुआ था. धनतेरस पर भगवान धन्वंतरि की पूजा होती है। भगवान धन्वंतरि , समुद्र मंथन के दौरान समुद्र से उत्पन्न हुए. उनके एक हाथ में अमृत से भरा कलश था और दूसरे हाथ में आयुर्वेद का पवित्र ग्रंथ था. वे आयुर्वेद के देवता हैं , जिन्होंने मानव जाति की भलाई के लिए संसार को आयुर्वेद का ज्ञान दिया और बीमारी के कष्ट से छुटकारा पाने में संसार की मदद की. धन्वंतरि को देवताओं का वैद्य माना जाता है. धनतेरस, एक कथा एक प्राचीन किंवदंती के अ...